««« Back

महानदी कोलफील्‍डस लिमिटेड(एमसीएल) द्वारा अखिल भारतीय सार्वजनिक उपक्रम गोल्‍फ टूर्नामेंट-2017 आयोजित

सम्‍बलपुर,19 नवम्‍बर ,2017: महानदी कोलफील्‍डस लिमिटेड(एमसीएल) द्वारा जागृति विहार,बुर्ला स्थित महानदी गोल्‍फ कोर्स में 17 से 19 नवम्‍बर,2017 तक तीन दिवसीय अखिल भारतीय सार्वजनिक उपक्रम गोल्‍फ टूर्नामेंट 2017 का आयोजन किया गया । एमसीएल का सर्वश्री असित कुमार दास,श्री सी के मोहन्‍ती, श्री एस के महापात्र एवं श्री राजेश कुमार को लेकर गठित टीम ने स्‍टेबलफोर्ड के आधार पर गोल्‍फ  टूर्नामेंट  का चैम्पियनशीप जीता जबकि महानदी कोलफील्‍डस लिमिटेड(एमसीएल) के ए टीम सर्वश्री सदन कुमार लाल, श्री अजित कुमार बेहुरा, श्री जीतेन्‍द्र कुमार एवं श्री पी के चकियार को लेकर गठित टीम ने रर्नसऑप का खिताब जीता ।

दिनांक: 17.11.2017 को एमसीएल के अध्‍यक्ष सह प्रबंध निदेशक श्री अनिल कुमार झा ने ट्रफी अनावरण कर अखिल भारतीय सार्वजनिक उपक्रम गोल्‍फ टूर्नामेंट 2017 का विधिवत उदघाटन किया । इस उदघाटन समारोह पर भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्‍तान श्री दीलिप तिर्की, माननीय सांसद(राज्‍य सभा) एवं एमसीएल के निदेशकगण उपस्थित थे । इस टूर्नामेंट में ऑयल इण्डिया लिमिटेड (ओआईएल), हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (एचसीएल),  भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई), भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई), कोल इंडिया लिमिटेड, साउथ इस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड एवं  महानदी कोलफील्‍डस के लिमिटेड(मेजवान)टीम आदि टीमों के गोल्फ खिलाडियों इस टूर्नामेंट में भाग लिया है ।

दिनांक: 19.11.2017 को पुरस्‍कार वितरण सम्‍मारोह में सम्‍बलपुर के आर डी सी श्री डी बी स्‍वामी मुख्‍य अतिथि के रूप में उपस्थित थे जबकि विशिष्‍ट अतिथि के रूप में एमसीएल के अध्‍यक्ष सह प्रबंध निदेशक श्री अनिल कुमार झा उपस्थित थे ।  सम्‍मानित अतिथि के रूप में बीएसएफ के डीआईजी श्री आर के खान एवं एमसीएल के निदेशक(तकनीकी/संचालन) श्री जे पी सिंह एवं अखिल भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र खेल संवर्धन बोर्ड (एआईपीएसएसबीबी) के प्रतिनिधित्‍व करनेवाले श्री कुलवंत सिंह(भारतीय रिजर्व बैंक)  आदि उपस्थित थे । हेण्‍डीकैप के आधार पर खेले गए ग्रास कैटगरी में एमसीएल के श्री एस के लाल 78 स्‍टोक के साथ बेस्‍ट इन ग्रास ट्राफी हासिल की जबकि श्री दिगन्‍त ठाकुरिया 82 स्‍टोक के साथ उपविजेता बने । स्‍टेबलफोर्ड कैटगरी में एमसीएल के श्री भागवत नायक ने 84 स्‍टेबलफोर्ड अंकों  स्कोर किया तथा  एमसीएल के श्री जे कुमार ने  (83)अंक स्‍कोर करते हुए विजेता व उपविजेता बने । 0-9 हेण्‍डीकैप के आधार पर खेले गए स्‍टेबलफोर्ड कैटगरी में श्री एम पी चालिहा ने 31 स्‍टेबलफोर्ड अंकों  स्कोर करते हुए विजेता का खिताब जीता ।10-16 हेण्‍डीकैप के आधार पर खेले गए स्‍टेबलफोर्ड कैटगरी में  एमसीएल के श्री ए.के. दास (36) और श्री एस डी प्रसाद (32) अंक पर विजेता और उपविजेता का खिताब मिला ।  उसीप्रकार 17-24 हेण्डिकैप कैटगरी में एमसीएल के श्री सी के मोहन्‍ती 38 अंक पर बेस्‍ट नेट का ट्रफी मिला जबकि एमसीएल के श्री एन राजशेखर 33 अंक पर प्रथम और द्वितीय उपविजेता बने ।बेस्‍ट आउटस्‍टेशन गोल्‍फर का पुरस्‍कार  श्री डी दउलगपु को मिला जबकि श्री एम रबिशंकर को 4.9 मीटर के लिए नियरेस्‍ट टू पीन का खिताब दिया गया । उसीप्राकर श्री आस्तिक प्रसाद साहु को 247.6 मीटर लांगेस्‍ट ड्राइब के लिए पुरस्‍कार दिया गया जबकि श्री जी थाकरिया 0.5 मीटर के लिए स्‍ट्रेट ड्राइब का खिताब मिला । मुख्‍य अतिथि एवं सम्‍मानित अतिथियों ने विजेता खिलाडियों को पुरस्‍कार देकर सम्‍मानित किया । गोल्‍फ क्‍लब के अध्‍यक्ष श्री जे पी सिंह के नेतृत्‍व तथा सचिव श्री जे कुमार , कप्‍तान श्री ए के सिंह एवं जनसंपर्क प्रमुख श्री डी मेहरा , वरिष्‍ठ प्रबंधक(कार्मिक) श्री बिश्‍वबास बेहुरिया के तत्‍वावधान में एक दिवसीय गोल्‍फ टूर्नामेंट सफलतापूर्वक सम्‍पन्‍न हुआ ।

Welcome to MCL
वेबसाईट अंतिम अद्यतन : November 20 2017 00:00:00.
   महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड
( कोल इंडिया लिमिटेड की एक सहायक मिनीरत्न कंपनी)
जागृति विहार, बुर्ला, संबलपुर - 768020, उड़ीसा |
   CIN:U10102OR1992GOI003038
हमें फॉलो करें:                      

   गोपनीयता नीति   |   अस्वीकरण