««« Back

डीटी (ओपी) एकादश ने जीता विजेता का खिताब एवं सीवीओ एकादश को मिला रनर्सअप का खिताब

सम्बलपुर,बुर्ला, अगस्त 28,2016 : दिनांक 27.08.2016 को छठा अन्‍तर निदेशालय क्रिकेट टूर्नामेंट का मेगा फाइनल मैच का आयोजन किया गया जिसमें डीटी(ओपी) एकादश की टीम ने टीम चैम्पियनशीप का खिजाब जीता जबकि सीवीओ एकादश की टीम ने उपविजेता का खिताब जीता ।

गौरतलब हो कि एमसीएल के आनन्‍द विहार ग्राउण्‍ड में 22 अगस्‍त से 27 अगस्‍त , 2016 तक मुख्‍यालय में छह दिवसीय अन्‍तर निदेशालय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया । उक्‍त टूर्नामेंट में सीएमडी एलेवेन,डीटी(ओपी) एलेवेन, सीवीओ एलेवेन,डीपी एलेवेन,डीटीपीपी एलेवेन एवं डीएफ एलेवेन आदि 6 टीमो ने भाग लिया ।

प्रथम सेमिफाइनल मैच डीपी एकादाश एवं सीवीओ एकादश के बीच हुआ जिसमें सीवीओ एलेवेन ने प्रथम सेमिफाईनल जीता । उसी प्रकार द्वितीय सेमिफाइनल मैच डीटीओपी एकादाश एवं डीटीपीपी एकादश के बीच हुआ जिसमें डीटीओपी एकादश की टीम विजयी हुआ ।

मेगा फाईनल मैच डीटीओपी एकादश एवं सीवीओ एकादश के बीच खेला गया जिसमें डीटीओपी एकादश की टीम को विजेता का खिताब मिला जबकि सीवीओ एकादश की टीम को उप-विजेता का खिताब मिला । टॉस जीत कर सीवीओ एकादश की टीम ने निर्धारित 15 ओवर में पॉंच वीकेट गंवाकर 95 रन बना पाये जबकि डीटीपीपी एकादश टीम ने केवल 13 ओवर में पॉंच वीकेट गंवाकर 96 बनाये एवं विजयी हुए । डीटीपीपी एकादश की टीम के श्री सिबानन्‍द मिश्रा को मैन आफ द मैच तथा मैन आफ द टूर्नामेंट का खिताब प्रदान किया गया ।

पुरस्‍कार वितरण के अवसर पर मुख्‍य अतिथि के रूप में एमसीएल के निदेशक(तकनीकी/आपरेशन) श्री ए के तिवारी, विशिष्‍ट अतिथि के रूप में मुख्‍य सतर्कता अधिकारी श्री दीपक श्रवास्‍तव, आईएफएस, सम्‍मानित अतिथि के रूप में निदेशक(तकनीकी/योजना परियोजना) श्री जे पी सिंह , निदेशक(वित्‍त) श्री के के परिडा,एवं निदेशक(कार्मिक) श्री एल एन मिश्रा, आदि उपस्थित थे ।

मुख्‍य अतिथि एवं अतिथियों ने उपस्थित रहकर बिजेता एवं उपविजेता टीम को पुरस्‍कार देकर सम्‍मानित किया । मुख्‍य सतर्कता अधिकारी श्री दीपक श्रीवास्‍तव,आईएफएस(जो कि सीवीओ एकादश के कप्‍तान) को एमसीएल की ओर से विशेष पुरस्‍कार देकर सम्‍मानित किया गया । अम्‍पायर की भूमिका निभाए श्री एस एस षंडगी,ओएसए, श्री निलाशु भादुडी, श्री मुन्‍कु तथा मोहम्‍मद सैयद इरसाद स्‍कोरर की भूमिका निभाया । उक्‍त टूर्नामेंट का संचालन महाप्रबंधक(कल्‍याण) श्री आर के झा, श्री बिश्‍वबास बेहुरिया, कार्मिक प्रबंधक(कल्‍याण) , श्री आस्तिक साहू,सहायक प्रबंधक(कार्मिक) एवं श्री एस के मानुवेल,खेलकूद व्‍यवस्‍थापक एवं उनके टीम के संपूर्ण देख रेख में सफलतापूर्वक उक्‍त क्रिकेट टूर्नामेंट संपन्‍न हुआ ।


छठा अन्‍तर निदेशालय क्रिकेट टूर्नामेंट की चैंपियन टीम


छठा अन्‍तर निदेशालय क्रिकेट टूर्नामेंट की उपविजेता टीम


सीवीओ श्री डी श्रीवास्तव विशेष पुरस्कार ग्रहण करते हुए


श्री सिबानन्‍द मिश्रा मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ़ द सीरीज़ पुरस्कार प्राप्त करते हुए

Welcome to MCL
वेबसाईट अंतिम अद्यतन : August 29 2016 00:00:00.
   महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड
( कोल इंडिया लिमिटेड की एक सहायक मिनीरत्न कंपनी)
जागृति विहार, बुर्ला, संबलपुर - 768020, उड़ीसा |
   CIN:U10102OR1992GOI003038
हमें फॉलो करें:                      

   गोपनीयता नीति   |   अस्वीकरण