««« Back

अध्‍यक्षा डॉ0 निशा ठाकुर ने जागृति पत्रिका का चतुर्थ अंक का विमोचन की

सम्‍बलपुर, 13 अगस्‍त, 2018 : 11 अगस्‍त, 2018 को जागृति महिला मंडल द्वारा प्रस्‍तुत किया गया जागृति पत्रिका का चतुर्थ अंक को मुख्‍य अतिथि डॉ0 निशा ठाकुर, अध्‍यक्षा, कोल इण्डिया लिमिटेड अफिर्सस वाईभ्‍स समिति व जागृति महिला मंडल ने विमोचन की ।

पत्रिका के कवरपेज में मोल्डिंग यानी देखभाल व साझा करने और भविष्य में खुशी देने के लिए पत्रिका में दिया गया है। वर्ष 2017-18 के दौरान विभिन्न महिला मंडलों द्वारा किए गए कल्‍याणकारी कार्यों व गतिविधियों का एक लेखाजोखा सारांश है । साहित्यिक लेख व कविताऍं शामिल है जो भारत की नई महिलाओं को दर्शाता है ।

गौरतलब हो कि जागृति महिला मंडल अपने आसपास के क्षेत्र के लोगों को चार परियोजनाओं जिज्ञासा, स्‍ववलम्‍बन, संजीवनी, समर्पण, नौनिहाल और लाडली के माध्‍यम से यह मंडल अपने दायित्‍वों का निर्वहन करता रहा है । महानदी के किनारे बहती इस गंगा की भगीरथ इस मंडली की अध्‍यक्षा डा0 निशा ठाकुर और इसकी धारा को अविरल बनाती , इस मंडल की उपाध्‍यक्षाऍं और सहायक कई नदियां व उपनदियां क्षेत्रों की महिला मंडल के रूप में अपने दायित्‍वों को पूरा करने की भीष्‍मप्रतिज्ञा के साथ समाज के आखरी पायदान पर खड़े लोगों तक रोशनी पहुँचाने का अंजुरी भर प्रयास इस मुखालिफ हवा के दौर में कुछ तो चिराग जला सकें- जागृति महिला मंडल अपनी इन्‍हीं प्रयासों का एक लेखा जोखा एक स्‍मारिका के रूप में करता रहा है जिसमें अपने कार्यक्रमों योजनाओं और उद्देश्‍यों से समाज को अवगत कराने और साथ ही अपने सदस्‍यों की रचनात्‍क प्रतिभा से भी रूबरू कराने की कोशिश इस चतुर्थ अंक में की गई है ।

जागृति पत्रिका का विमोचन कार्यक्रम में सम्‍मानित अतिथि के रूप में कोल इण्डिया लिमिटेड अफिर्सस वाईभ्‍स समिति की उपाध्‍यक्षा डा0 रूमा दे , श्रीमती नुपुरू वर्मा , श्रीमती ज्‍यौति दयाल एवं एमसीएल जागृति महिला मंडल की पॉंच उपाध्‍यक्षाओं श्रीमती परमजीत कौर, श्रीमती मधू मिश्रा, श्रीमती नौशिना अफरीन अली, श्रीमती पद्मजा सिंह एवं श्रीमती पद्मिनी वासुदेवन आदि उपस्थित थे ।

Welcome to MCL
वेबसाईट अंतिम अद्यतन : August 14 2018 00:00:00.
   महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड
( कोल इंडिया लिमिटेड की एक सहायक मिनीरत्न कंपनी)
जागृति विहार, बुर्ला, संबलपुर - 768020, उड़ीसा |
   CIN:U10102OR1992GOI003038
हमें फॉलो करें:                      

   गोपनीयता नीति   |   अस्वीकरण