««« Back

एमसीएल कप गोल्‍फ टूर्नामेंट-2018 आयोजित

बुर्ला, सम्‍बलपुर, अप्रैल 03, 2018 : एमसीएल की 27वें स्‍थापना दिवस के अवसर पर महानदी कोलफील्‍डस लिमिटेड(एमसीएल) द्वारा जागृति विहार,बुर्ला स्थित महानदी गोल्‍फ कोर्स में 02 अप्रैल,2018 को एक दिवसीय एमसीएल कप गोल्‍फ टूर्नामेंट 2018 का आयोजन किया गया ।

एमसीएल के अध्‍यक्ष सह प्रबंध निदेशक श्री अनिल कुमार झा ने मुख्‍य अतिथि के रूप में उप‍स्थित होकर एमसीएल कप गोल्‍फ टूर्नामेंट 2018 का विधिवत उदघाटन किया जिसमें एमसीएल के पूर्व अध्‍यक्ष सह प्रबंध निदेशक श्री ए आर शर्मा श्री एस आर उपाध्‍याय, श्री अनिमेष नन्‍दन सहाय, एमसीएल के निदेशक(तकनीकी)/आपरेशन श्री जे पी सिंह, निदेशक(कार्मिक) श्री एल एन मिश्रा , निदेशक (तकनीकी)/योजना एवं परियोजना श्री ओ पी सिंह,मुख्‍य सतर्कता अधिकारी श्री मुनव्‍वर खुर्शीद एवं निदेशक(वित्‍त) श्री के आर बासुदेवन सम्‍मानित अतिथि के रूप में उपस्थित थे ।

श्री एस के भुयॉं को नियरेस्‍ट टू पिन का खिताब मिला जबकि श्री विनायक डीएनएस जमवाल को लांगेस्ट ड्राइव का खिताब मिला । ग्रास के आधार पर खेले गए कैटगरी में श्री एस के लाल को विजेता का खिताब मिला जबकि श्री जे कुमार रर्नसऑप हुए । 0-16 हेण्‍डीकैप के आधार पर खेले गए नेट कैटगरी में श्री रजत विजेता बने जबकि श्री पी के जेना रर्नसऑप हुए । उसीप्रकार 17-24 हेण्डिकैप कैटगरी में श्री जे बी ली को बेस्‍ट नेट का ट्रफी मिला जबकि श्री एन भादुडी उपविजेता बने । बेस्‍ट आउटस्‍टेशन गोल्‍फर का पुरस्‍कार श्री भागवत नायक को दिया गया । पूर्व सीएमडी श्री ए एन सहाय, निदेशक तकनीकी(योजना एवं परियोजना) श्री ओ पी सिंह एवं श्री मुनव्‍वर खुर्शीद को पेट्रन पुरस्‍कार प्रदान किया गया ।

पूर्व सीएमडीगण श्री ए आर शर्मा, श्री एस आर उपाध्‍याय, सीएमडी श्री ए के झा , निदेशक(कार्मिक) श्री एल एन मिश्रा व श्री जे पी सिंह,निदेशक(तकनीकी/संचालन) को मोटिवेशनल पुरस्‍कार प्रदान किया गया ।

मुख्‍य अतिथि श्री अनिल कुमार झा,सीएमडी,एमसीएल एवं सम्‍मानित अतिथियों ने विजेता खिलाडियों को पुरस्‍कार देकर सम्‍मानित किया । महाप्रबंधक(कल्‍याण) श्री डी पाणिग्राही, श्री डीकेन मेहरा, श्री एन के मिश्रा, श्री बिश्‍वबास बेहुरिया, श्री आस्तिक प्रसाद साहू एव सचिव श्री जे कुमार सफल संचालन किया । । श्री जे पी सिंह,निदेशक(तकनीकी/संचालन) एवं अध्‍यक्ष, महानदी गोल्‍फ क्‍लब(एमजीसी) के सचिव श्री जे कुमार के तत्‍ववधान में एक दिवसीय गोल्‍फ टूर्नामेंट सफलतापूर्वक संपन्‍न हुआ ।

Welcome to MCL
वेबसाईट अंतिम अद्यतन : April 03 2018 17:24:00.
   महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड
( कोल इंडिया लिमिटेड की एक सहायक मिनीरत्न कंपनी)
जागृति विहार, बुर्ला, संबलपुर - 768020, उड़ीसा |
   CIN:U10102OR1992GOI003038
हमें फॉलो करें:                      

   गोपनीयता नीति   |   अस्वीकरण