««« Back

एमसीएल ने 2 करोड़ रुपये की लागत से आदर्श गांव बनाने हेतु एक समझौता पर हस्‍ताक्षर किया है

संबलपुर, फरवरी 17, 2018 : कोल इण्डिया की अग्रणी अनुषंगी कंपनी महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एमसीएल) ने कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) के तहत ओडिशा के झारसुगुड़ा एवं सुंदरगढ़ जिले के पॉंच गॉंव को आदर्श गॉंव बनाने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर किया है । एमसीएल ने 2 करोड़ रुपये की लागत से आदर्श गॉंव बनाने के लिए मुवमेंट एक्‍शन नेट वार्क फर ट्रांसफॉर्मेशन आफ रूरल एरिया(मन्त्रा) के माध्‍यम से यह पहल की है ।

एमसीएल ने भुवनेश्‍वर स्थित एक गैर सरकारी संगठन के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर किया है जिससे सुंदरगढ़ और झारसुगुड़ा जिलों के एमसीएल के कमांड क्षेत्र के अधीन पॉंच गॉंव के 364 घरों के साथ दूरदराज गांवों के रूप को बदलने की यह योजना बनाई है।

एमसीएल के निदेशक (कार्मिक) श्री एल एन मिश्रा की उपस्थिति में श्री बी साईराम, महाप्रबंधक (सीएसआर), एमसीएल और भुवनेश्‍वर स्थित गैर सरकारी संगठन ग्रामविकास के कार्यकारी निदेशक (ईडी) श्री ली बी टी जॉनसन के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए ।

एमसीएल के निदेशक(कार्मिक) श्री एल.एन. मिश्रा ने कहा कि एमसीएल पहली बार इस प्रकार के समावेशी विकास कार्यक्रम में भागीदारी की है । श्री मिश्रा ने यह भी कहा कि पर्यावरण की दृष्टि से स्वच्छता बनाने के लिए घरेलू स्वच्छता और पाइप लाईन के माध्‍यम से पेय जल की व्यवस्था करने के लिए यह एक व्यापक पैकेज के रूप में तैयार किया गया है । इस परियोजना के लिए एमसीएल के सीएसआर विभाग और ग्राम विकास के सहयोग के लिए श्री मिश्रा ने बधाई दी । श्री मिश्रा ने यह भी कहा कि एनजीओ को हर कीमत पर गुणवत्ता रहित विकास कार्य सुनिश्चित करना चाहिए जिससे आगे भी इस प्रकार कार्यक्रम करने हेतु उन्‍हें सहयोग मिलते रहेंगे ।

Welcome to MCL
वेबसाईट अंतिम अद्यतन : February 19 2018 11:15:00.
   महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड
( कोल इंडिया लिमिटेड की एक सहायक मिनीरत्न कंपनी)
जागृति विहार, बुर्ला, संबलपुर - 768020, उड़ीसा |
   CIN:U10102OR1992GOI003038
हमें फॉलो करें:                      

   गोपनीयता नीति   |   अस्वीकरण