««« Back

एमसीएल ने मनाया खनिक दिवस - 107 कोयला खनिकों को मिला सम्‍मान

बुर्ला, सम्‍बलपुर, मई 02, 2018 : एमसीएल मुख्‍यालय स्थित जागृति विहार प्रेशर में खनिक दिवस समारोह बड़े हर्सोउल्लास के साथ मनाया गया । इस अवसर पर अतिथियों द्वारा वर्ष 2017-18 में अच्‍छे कार्य निष्‍पादन के लिए श्रेष्‍ठ विवेचित 107 कोयला खनिकों (जिसमें 27 अधिकारियों भी शामिल है) को व्‍यक्तिगत पुरस्‍कार एवं क्षेत्रवार कार्यनिष्‍पादन पुरस्‍कार एवं प्रमाणपत्र प्रदान किया गया । मुख्‍य अतिथि के तौर पर उपस्थित एमसीएल के निदेशक तकनीकी(संचालन) श्री जे पी सिंह, की अध्‍यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में श्री लीला नन्‍द मिश्र,निदेशक(कार्मिक), श्री ओ पी सिंह, निदेशक(तकनीकी/योजना एवं परियोजना) विशिष्‍ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे जबकि सम्‍मानित अतिथि के रूप में श्रमिक प्रतिनिधि की ओर से श्री के सी पटेल, अध्यक्ष, ओसीएमएस (आईएनटीयूसी), श्री के सी पात्रा, अध्‍यक्ष, ओसीएमएलएफ (एचएमएस), श्री अनीता चक्रवर्ती, महासचिव , बीसीएमडब्लूयू (एआईटीयूसी), श्री बालकृष्‍ण विश्‍वाल,एबीकेएमएस(बीएमएस), श्री विजय कुमार सेठी,महासचिव,सीएमओआई,, श्री किशलय कुमार, राष्‍ट्रीय कोषाध्‍यक्ष(सिस्‍टा), श्री डी पी पटनायक,उप महाप्रबंधक(कार्मिक/गैर अधिकारी स्‍थापना/औद्योगि संबंध) प्रभारी, एमसीएल तथा खान सुरक्षा समिति एवं कल्‍याण बोर्ड के सदस्‍यों , महाप्रबंधकगण, वरिष्ठ अधिकारी और उनके परिवार वर्ग इस कार्यक्रम में उपस्थित थे उपस्थित थे ।

सर्वप्रथम मुख्‍य अतिथि,सम्‍मानित अतिथि एवं विशिष्‍ट अतिथियों ने दीप प्रज्‍ज्‍वलन कर खनिक दिवस समारोह की विधिवत् उदघाटन किया । कोल इण्डिया के कारर्पोरेट संगीत को उपस्थित जनसमूह ने सम्‍मान के साथ अभिवादन किया । खदान कार्य में दिवंगत हुए साथियों की आत्‍मा की सदगति के लिए एक मीनट का मौन प्रार्थना किया गया । कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों का स्‍वागत, श्री डी पी पटनायक,उप महाप्रबंधक(कार्मिक/गैर अधिकारी स्‍थापना/औद्योगि संबंध) ने स्‍वागत किया ।

जैसा कि एमसीएल के सीएमडी श्री ए के झा द्वारा घोषित किया गया एमसीएल कंपनी ओडिशा के विभिन्‍न जिलों सुंदरगढ़, झारसुगुडा और अंगुल जिलों में स्थित परियोजनाओं में तैनात कर्मियों के लिए बुनियादी ढांचे और सुविधाओं के विकास पर ध्यान केंद्रित करने के साथ साथ कल्याण वर्ष के रूप में चालू वित्त वर्ष मनाया जायेगा । इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री जेपी सिंह, निदेशक (तकनीकी / संचालन) ने कहा,“कंपनी इस वर्ष के दौरान श्रमिकों के लिए कल्याणकारी उपायों को बढ़ाने जा रही है, जिसे हम कल्याण वर्ष के रूप में मनाने जा रहे हैं।”मई दिवस के अवसर पर सभी को अभिनन्‍दन एवं शुभेच्‍छा देते हुए मुख्‍य अतिथि निदेशक श्री सिंह,ने कहा, कि “कोयला उद्योग ने हमारे देश के विकास में भारी योगदान दिया है।” उन्‍होंने एमसीएल के कोयला खनिकों की भूरी भूरी प्रशंसा की एवं उनके योगदान का जिक्र करते हुए कहा कि 1992 में 23 मिलियन टन कोयला उत्‍पादन करनेवाली कंपनी आज हमारे खनिकों की कर्तव्‍य निष्‍ठा व श्रम के बदौलत ही 2017-18 में 143.06 मिलियन टन एवं एक ही दिन में 7.84 मिलियन टन कोयला उत्‍पादन कर एक रिकार्ड कायम किया है जो कि वास्‍तव में सराहनीय है । कोयले के खनिकों की पसीना है जो घरों को रोशनी प्रदान करता27और अर्थव्यवस्था के पहियों को चलाता है।" उन्‍होंने श्रममेव जयते की सार्थकता पर कई उदाहरण दी ।”

श्री एल एन मिश्रा, निदेशक (कार्मिक) ने सीएमडी के संदेश को उपस्थित कर्मियों के सामने रखते हुए एमसीएल परियोजनाओं में लगे ठेकेदारों के कर्मियों को कल्याणकारी सुविधाएं बढ़ाने पर बल दिया एवं कहा कि अपने कर्मचारियों के कल्याण के लिए एक स्वस्थ प्रणाली विकसित की गई है इसलिए अब हमें अपनी परियोजनाओं में लगे ठेकेदारों के श्रमिकों के स्तर पर जाना है, क्योंकि वे कंपनी की उत्पादकता में अहम योगदान दे रहे हैं।

श्री ओ पी सिंह, निदेशक(तकनीकी/योजना व परियोजना) व श्रमिक प्रतिनिधियों ने भी श्रमिकों मई दिवस की महत्‍व पर प्रकाश डाला एवं कहा कि कोयला उद्योग की तरक्की में श्रमिकों के योगदान को अतुलनीय है । उन्होंने एमसीएल की तरक्की में कामगरों के योगदान की विशेष सराहना की ।

31 मार्च 2018 को समाप्त वित्तीय वर्ष के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 107 कोयला खनिकों जिसमें 27 अधिकारियों शामिल है, को उत्‍कृष्‍ट सम्‍मान-2018 प्रदान किया गया । इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। श्री डी पी पटनायक, उप महाप्रबंधक (कार्मिक और औद्योगिक संबंध), एमसीएल के आभार प्रकट के पश्‍चात कार्यक्रम संपन्‍न हुआ ।

Welcome to MCL
वेबसाईट अंतिम अद्यतन : May 02 2018 18:48:00.
   महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड
( कोल इंडिया लिमिटेड की एक सहायक मिनीरत्न कंपनी)
जागृति विहार, बुर्ला, संबलपुर - 768020, उड़ीसा |
   CIN:U10102OR1992GOI003038
हमें फॉलो करें:                      

   गोपनीयता नीति   |   अस्वीकरण