««« Back

एमसीएल के जगन्‍नाथ कोलियरी को राष्‍ट्रीय सुरक्षा पुरस्‍कार मिला

सम्‍बलपुर दिनांक 21.08.2017 : एमसीएल के जगन्‍नाथ क्षेत्र के जगन्‍नाथ कोलियरी को लगातार दो वर्ष 2013 व 2014 के लिए श्रम और रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा राष्‍ट्रीय खान सुरक्षा पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया है ।

नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित एक भव्‍य समारोह में भारत के महामहिम राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद ने श्री बांद्रा दत्तात्रेय, स्वतंत्र राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), श्रम और रोजगार (एल एंड ई),भारत सरकार, श्रीमती एम सत्‍यभाया, सचिव एल एंड ई, श्री हीरालाल सामरिया, उप सचिव,एल एंड ई और श्री पी के सरकार, महानिदेशक, डीजीएमएस की उपस्थिति में उक्‍त पुरस्‍कार प्रदान किया ।

जगन्नाथ कोलियरी ही एकमात्र खदान जो कि लगातार दो वर्षों के लिए प्रतिष्ठित पुरस्कारों के लिए चयनित किए गए । जगन्नाथ कोलियरी और जगन्नाथ क्षेत्र के लिए विशेष रूप से महानदी कोलफील्ड के पूरे परिवार के लिए यह एक सुनहरा अवसर है ।

एमसीएल के जगन्नाथ कोलियरी की ओर से श्री एस के चौधरी, परियोजना अधिकारी, श्री डी के प्रधान, परियोजना प्रबंधक, श्री सुजीत विश्‍वाल,वार्कमैन इंस्पेक्टर (माइनिंग) और श्री बसंत साहू, वार्कमैन इंस्पेक्टर (इलेक्ट्रिकल) ने भारत के महामहिम राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद के कर कमलों से उक्‍त पुरस्कार ग्रहण किया ।

एमसीएल प्रबंधन की एक उच्च स्तरीय टीम श्री एस के रायचौधरी, महाप्रबंधक (सुरक्षा और बचाव), श्री एम जी ब्रह्मपुरकर, महाप्रबंधक(जगन्नाथ क्षेत्र), श्री प्रभाकर साहू, वरिष्‍ठ प्रबंधक(माइनिंग), श्री श्रीनिवास गणपति,क्षेत्रय सुरक्षा अधिकारी, जगन्नाथ क्षेत्र और श्री एस सी नायक, सुरक्षा अधिकारी जगन्नाथ कोलियरी, विज्ञान भवन में उस शानदार क्षण में उपस्थित थे।

इस उपलब्धि के लिए एमसीएल के अध्‍यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री अनिल कुमार झा ने एमसीएल के सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को बधाई दी ।

Welcome to MCL
वेबसाईट अंतिम अद्यतन : August 22 2017 00:00:00.
   महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड
( कोल इंडिया लिमिटेड की एक सहायक मिनीरत्न कंपनी)
जागृति विहार, बुर्ला, संबलपुर - 768020, उड़ीसा |
   CIN:U10102OR1992GOI003038
हमें फॉलो करें:                      

   गोपनीयता नीति   |   अस्वीकरण