««« Back

एमसीएल ने 69वें गणतंत्र दिवस देशभक्ति के साथ मनाया

बुर्ला, सम्‍बलपुर(ओडि़शा), दिनांक 26 जनवरी, 2018: महानदी कोलफील्‍डस लिमिटेड(एमसीएल) ने 69वें गणतंत्र दिवस समारोह देशभक्ति एवं हर्षोल्‍लास के साथ मनाया जिसमें सम्‍बलपुर जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय,गोशाला,एमसीएल डीएवी स्‍कूल, श्री अरविन्‍द सेन्‍ट्रल स्‍कूल, बुढा राजा उच्‍च विद्यालय, सीएसबी जिला स्‍कूल, सरकारी बालक उच्‍च विद्यालय,बुर्ला, लेडी ल्‍यूइस बालिका विद्यालय, सरकारी बालिका उच्‍च विद्यालय,बुर्ला, श्री सत्‍यसाई किडिज एबोर्ड,बुर्ला,लाडली जागृति महिला मंडल , संत जोसेफ कन्‍वेट उच्‍च विद्यालय,सम्‍बलपुर आदि स्कूल के बच्चों एवं एमसीएल की सुरक्षा प्‍लाटुन आदि ने परेड में भाग लिया एवं देशभक्ति के प्रदर्शन के साथ 69वें गणतंत्र दिवस उत्‍साह व उद्दीपना के साथ एमसीएल आनन्‍द विहार ग्राउण्‍ड में मनाया गया ।

एमसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक श्री अनिल कुमार झा ने एमसीएल मुख्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और एमसीएल सुरक्षा गार्ड, एनसीसी कैडेट, स्काउट, गाइड, विभिन्न स्कूलों के छात्रों द्वारा परेड की सलामी ली।

निदेशक (कार्मिक) श्री लीलानन्‍द मिश्रा, मुख्‍य सतर्कता अधिकारी श्री मुनव्‍वर खुर्शीद, आईआरपीएफ, जागृति महिला मंडल की अध्यक्षा डॉ0 (श्रीमती) निशा ठाकुर, दो उपाध्यक्षाऍं श्रीमती मधू मिश्रा एवं डा0 नौसिना आफरिना अली, एमसीएल के वरिष्‍ठ अधिकारियों और स्थानीय लोगों बड़ी संख्या में इस समारोह में उपस्थित थे ।

इस राष्‍ट्रीय पर्व पर एमसीएल के सीएमडी श्री अनिल कुमार झा ने कहा कि भारत की मुख्‍य कोयला उत्‍पादक कंपनी होने के नाते हमें अपने ग्राहकों को कोयले की आपूर्ति निर्बाध बनाए रखने की जिम्‍मेदारी निभानी है । आनेवाले दिनों में बिजली की मॉंग में वृद्धि होने के साथ-साथ हमें कोयला उत्‍पादन में और वृद्धि दर हासिल करनी है । चालू वित्‍तीय वर्ष 2017-18 में कोल इण्डिया ने एमसीएल परिवार के लिए 150 मिलियन टन कोयला उत्‍पादन करने का लक्ष्‍य दिया है । विभिन्‍न चुनौतियों के बावजूद भी, हम अपने लक्ष्‍य की ओर अग्रसर होते हुए 15 जनवरी, 2018 तक यानी 290 दिनों में हमने 106 मिलियन टन से ज्‍यादा कोयले का उत्‍पादन कर लिया है और हमारी जुझारू टीम इस लक्ष्‍य को पूरा करने में पूरी तरह से सक्षम हैं एवं मुझे पूरा विश्‍वास है कि आप सभी के प्रयासों से हम कामयाबी अवश्‍य हासिल करेंगे जो कि हमारे लिए एक नया कीर्तिमान होगा ।

माननीय प्रधानमंत्री के स्‍वच्‍छ भारत अभियान के तहत एमसीएल ने तालचेर कोयलाचंल में कोल कॉरिडर का निर्माण किया है, जिससे आठ गॉंव एवं नौ आवासीय कालोनियों को प्रदूषण से राहत मिलने के साथ-साथ पर्यावरण में अनुकूल प्रभाव पड़ा है । उसी प्रकार ईब कोयलाचंल में भी कोल कॉरिडर निर्माण करने की योजना हमने बनाई है । इसी कड़ी में 35 करोड़ रूपये की लागत से तालचेर कोयलाचंल के घण्‍टपडा में नये फ्लाई ओवर का निर्माण कार्य प्रगति पर है । आपको जानकर खुशी होगी कि पुर्नवास एवं पुर्नस्‍थापन योजना के तहत पिछले पॉंच वर्षों में भूमि के एवज में एमसीएल ने 2790 नौकरियॉं प्रदान की है जिसमें वर्ष, 2017 में 785 नौकरियॉं प्रदान की गई है ।

एमसीएल कोयला प्रेषण के क्षेत्र में तो सर्वश्रेष्‍ठ कंपनी है हीं, साथ ही कार्पोरेट सामाजिक उत्‍तरदायित्‍व के क्षेत्र में भी जन-जन तक जुड कर एक सकारात्‍मक छवि निर्माण करने में सफल रही है । जनता और प्रशासन, के सहयोग से एमसीएल ने कोयला जगत में प्रथमत: तालचेर में महानदी इन्‍स्‍टीट्यूट आफ मेडिकल साईन्‍सस एण्‍ड रिसर्च नामक एक चिकित्‍सा संस्‍थान खोलने जा रही है, जिसका निर्माण कार्य अन्तिम चरण में है । एमसीएल द्वारा सम्‍बलपुर विश्‍वविद्यालय में 150 शैय्यावाली छात्रावास का निर्माण कार्य चल रहा है । अनगुल जिले के विभिन्‍न स्‍कूलों में 138 अतिरिक्‍त क्‍लास का निर्माण करवा रही है । राज्‍य प्रशासन के माध्‍यम से एमसीएल 134 आंगनवाड़ी केन्‍द्रों का निर्माण करवा रही है तथा साथ ही मालकानागिरी में आदिवासी छात्रों के लिए एक बहुमंजिल छात्रावास का निर्माण कर रही है । भुवनेश्‍वर के पास चन्‍द्रका डमपडा Wild Life Sanctuary के सुरक्षा एवं संरक्षण के लिए 57 लाख रूपये तथा डिबुरगढ Wild Life Sanctuary एवं हीराकूद जलभण्‍डार के सुरक्षा एवं संरक्षण के लिए 61 लाख रूपये की राशि ओडिशा सरकार के वन विभाग को आर्थिक सहायता प्रदान की गई है ।

स्‍कूल छात्र/छात्राओं द्वारा प्रदर्शित देशभक्तिगीत एवं देशभक्ति भावना कार्यक्रम में ओर रंग ला दिया । सभी अतिथियों द्वारा सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए । कल्‍याण विभाग के कार्मिक प्रबंधक(कल्‍याण) श्री बिश्‍वबास बेहुरिया, श्री आस्थिक प्रसाद साहू,सहायक प्रबंधक(कल्‍याण) व उनके टीम ने उक्‍त कार्यक्रम का सफल संचालन किया । इसी प्रकार एमसीएल के दोनों कोलफील्‍ड्स तालचेर और ईब वैली कोलफील्डस के सभी इकाइयों में गणतंत्र दिवस हर्षोल्‍लास के साथ मनाया गया ।

Welcome to MCL
वेबसाईट अंतिम अद्यतन : January 27 2018 11:44:00.
   महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड
( कोल इंडिया लिमिटेड की एक सहायक मिनीरत्न कंपनी)
जागृति विहार, बुर्ला, संबलपुर - 768020, उड़ीसा |
   CIN:U10102OR1992GOI003038
हमें फॉलो करें:                      

   गोपनीयता नीति   |   अस्वीकरण