««« Back

केंदुझार में माननीय विष्‍णु देव साई, राज्‍य मंत्री(स्टील एंड माइन्स), भारत सरकार ने सबका साथ सबका विकास को बढ़ावा दी एवं एलपीजी वितरण की

केंदुझर, जून 11, 2017 : कोल इंडिया लिमिटेड की एक अग्रणी सहायक कंपनी महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एमसीएल) ने आज ओडिशा के केंदुझर जिले के आनंदपुर में पिछले तीन सालों में भारत सरकार की उपलब्धियों का प्रदर्शन करते हुए सबका साथ सबका विकास सम्‍मेलन का का आयोजन किया।

भारत सरकार के इस्पात और खान राज्य मंत्री माननीय श्री विष्णु देव साई ने इस अवसर पर उक्‍त सम्मेलन का उद्घाटन किया और केंद्रीय सरकार के सबके साथ सबका विकास मिशन पर भी सभा को संबोधित किया।

माननीय श्री साई ने केन्द्रीय सरकार के उज्‍वला योजना को भी बढ़ावा देते हुए देवगढ़ में उक्‍त सम्मेलन में स्थानीय महिलाओं को एलपीजी कनेक्शन प्रदान किए।

पिछले तीन वर्षों में भारत सरकार की उपलब्धियों को दर्शाते हुए लोकप्रिय विकास कार्यक्रमों को लोगों के सामने प्रदर्शन किया एवं साथ ही सीसीआर के तहत ओडिशा के विकास में सबसे बड़ा योगदानकारी कंपनी होने के नाते एमसीएल की सफलता की कहानी इबादत की। एमसीएल सबसे बड़ी कोयला आपूर्तिकारी कंपनी ने समाज के वंचित क्षेत्रों के सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए अपनी पहल का प्रदर्शन किया, जिसे लोगों ने सराहाना की ।

Welcome to MCL
वेबसाईट अंतिम अद्यतन : June 12 2017 00:00:00.
   महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड
( कोल इंडिया लिमिटेड की एक सहायक मिनीरत्न कंपनी)
जागृति विहार, बुर्ला, संबलपुर - 768020, उड़ीसा |
   CIN:U10102OR1992GOI003038
हमें फॉलो करें:                      

   गोपनीयता नीति   |   अस्वीकरण