««« Back

श्री राजीव रंजन मिश्रा ने महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एमसीएल) के नए अध्‍यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त पदभार संभाला

संबलपुर / भुवनेश्वर, 25 सितंबर 2018: वर्तमान में वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (डब्ल्यूसीएल) के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक के रूप में कार्यरत श्री राजीव रंजन मिश्रा ने 24 सितंबर 2018 से महानदी कोलफील्‍डस लिमिटेड (एमसीएल) के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त पदभार संभाला है ।

इससे पहले, श्री राजीव रंजन मिश्रा ने सेन्‍ट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड(सीसीएल) में निदेशक (कार्मिक) और सेंट्रल माईनिंग प्‍लांनिग एण्‍ड डिजाइनिंग इन्‍स्‍टीट्यूट लिमिटेड (सीएमपीडीआईएल), रांची के कार्मिक और प्रशासन के प्रमुख के रूप में कार्य किया है। भूविज्ञान में स्‍नातक की उपाधी एवं कार्मिक प्रबंधन और औद्योगिक संबंधों में स्नातकोत्तर की उपाधी हासिल करनेवाले श्री मिश्रा ने सीएमपीडीआईएल में अपना सेवा जीवन की शुरूआत की एवं उन्‍हें तीस वर्षों तक कोयला जगत में कार्य करने का अनुभव प्राप्‍त है ।

श्री मिश्रा ने सीसीएल में निदेशक (कार्मिक) के पद पर असीन होने के पहले नोर्दन कोलफील्ड्स लिमिटेड(सिंगरौली), कोल इंडिया लिमिटेड(कोलकाता), इर्स्‍टन कोलफील्ड्स लिमिटेड, (सांकतोडिया) और सीएमपीडीआईएल, रांची में विभिन्‍न पद पदवी में काम करते हुए कई उपलब्धियॉं हासिल करने का गौरव प्राप्‍त है ।

श्री मिश्रा को नवंबर 2015 से सीआईएल के निदेशक मंडल में “Permanent Invitee” के रूप में नियुक्त किया गया है। श्री मिश्रा को कोल इंडिया लिमिटेड के भूमि संसाधन विभाग व ग्रामीण विकास मंत्रालय की राष्ट्रीय निगरानी समिति के सदस्य के रूप में नामित किया गया है। कोल इंडिया लिमिटेड का प्रतिनिधित्व करने के लिए उन्हें खनन क्षेत्र के स्क्लि काउनसिल (एससीएमएस) के गवर्निंग बॉडी में भी नामित किया गया है।

तीन दशकों की सेवा के दौरान श्री मिश्रा ने मानव संसाधन विकास में उल्‍लेखनीय योगदान के लिए काफी प्रशंसा के प्राप्त बने हुए हैं । श्री मिश्रा को एशिया पेसिफ़िक एचआरएम कांगेस 2012 और 2013 में बैंगलोर में आयोजित “एचआर प्रोफेशनल ऑफ इंडिया”, “आईएमई एचआर लीडरशिप अवॉर्ड” से सम्मानित किया गया । नई दिल्‍ली में आयोजित द्वितीय इण्डियान ह्यूमेन कैपटल सुमित 2012 में एचआर लीडरशीप पुरस्‍कार , मुम्‍बई में आयोजित वार्ल्‍ड एचआरडी कांग्रेस 2013 में एचआर लीडरशीप एवार्ड तथा मुम्‍बई में आयोजित वार्ल्‍ड एचआरडी कांग्रेस 2014 में ग्‍लोबल एचआर एक्‍सलेंस एवर्ड से नवाजा गया है ।

श्री मिश्रा के कुशल नेतृत्व में डब्ल्यूसीएल की चहुँमुखी विकास हुआ है एवं अपने खनन क्षेत्र के विकास में भी अहम योगदान दिया है । श्री मिश्रा के नेतृत्व में एमसीएल की उत्पादन लक्ष्य हासिल करने की उम्मीद किया जा रहा है। एमसीएल के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने श्री मिश्रा को हार्दिक स्वागत किया और भविष्य में उनके नेतृत्‍व में कंपनी की उत्‍तरोत्‍तर विकास हेतु शुभकामनाएं दीं ।

Welcome to MCL
वेबसाईट अंतिम अद्यतन : September 25 2018 00:00:00.
   महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड
( कोल इंडिया लिमिटेड की एक सहायक मिनीरत्न कंपनी)
जागृति विहार, बुर्ला, संबलपुर - 768020, उड़ीसा |
   CIN:U10102OR1992GOI003038
हमें फॉलो करें:                      

   गोपनीयता नीति   |   अस्वीकरण