««« Back

एमसीएल ने ओडिशा राज्‍य की स्‍थापना दिवस मनया

बुर्ला, सम्‍बलपुर, अप्रैल 01, 2018 : दिनांक 01.04.2018 को महानदी कोलफील्‍ड्स लिमिटेड(एमसीएल) में ओडिशा राज्‍य दिवस मनाया गया । एमसीएल की 27वें स्‍थापना दिवस के अवसर पर एमसीएल में 01 अप्रैल से 03 अप्रैल,2018 तक स्‍थापना दिवस समारोह मनाया जा रहा है । इसी कड़ी में 01 अप्रैल को ओडिशा राज्‍य की स्‍थापना दिवस मानया गया । एमसीएल के अध्‍यक्ष सह प्रबंध निदेशक श्री अनिल कुमार झा, मुख्‍य अतिथि की अध्‍यक्षता में आयोजित समारोह में मुख्‍य वक्‍ता के रूप में प्रो0 राजकिशोर मिश्र, सचिव, सारला सलाहकार समिति(इम्‍फा), एमसीएल के निदेशक तकनीकी(आपरेशन) श्री जे पी सिंह, श्री लीला नन्‍द मिश्र, निदेशक(कार्मिक), मुख्‍य सतर्कता अधिकारी श्री मुनव्‍वर खुर्शीद,आईआरपीएफ, श्री ओ पी सिंह, निदेशक(तकनीकी/योजना एवं परियोजना),श्री के आर बासुदेवन, निदेशक(वित्‍त), तथा डॉ0(श्रीमती) निशा ठाकुर ,अध्‍यक्षा,जागृति महिला मण्‍डल, उपाध्‍यक्षाऍं श्रीमती परमजीत कौर, श्रीमती मधु मिश्रा, श्रीमती पद्मजा सिंह, श्रीमती पद्मनी बासुदवन तथा जेसीसी के सदस्‍यों व श्रमिक प्रतिनिधियों सम्‍मानित अतिथि के रूप में उपस्थित थे ।

समारोह के प्रारंभ में मुख्‍य अतिथि एवं सम्‍मानित अतिथियों ने महापुरूषों के फोटोचित्र(प्रतिमूर्ति) पर माल्‍यार्पण कर मंगल दीप प्रज्‍ज्‍वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । एमसीएल आनन्‍द विहार क्‍लब के कलाकारों ने उत्‍कल जननी को नमन करते हुए वन्‍दे उत्‍कल जननी समूह गीत प्रस्‍तुत किया । एमसीएल के सीएमडी श्री झा ने मुख्‍य वक्‍ता प्रोफेसर राजकिशोर मिश्र को शॉल व श्रीफल देकर सम्‍मानित किया । इस समारोह के मुख्‍य वक्‍ता प्रो0 राजकिशोर मिश्र ने ओडिशा के महापुरूषों को नमन करते हुए ओडिशा की कला व परम्‍परा, जगन्‍नाथ संस्‍कृति विश्‍व प्रसिद्ध होने की बात कही ।

मुख्‍य अतिथि एमसीएल के सीएमडी श्री अनिल कुमार झा ने अपने अभिभाषण में अपने कर्मचारियों तथा पूरे ओडिशावासियों को अभिनन्‍दन ज्ञापन किया एवं सुख समृद्धि के लिए कामना की । उन्‍होने कहा कि ओडिशा अपने सांस्‍कृतिक वैभव, साहित्‍य, चित्रकला, लोकनाट्य, नृत्‍य कला एवं संगीत के लिए विश्‍व प्रसिद्ध है । परन्‍तु यह प्रदेश लगातार बाह्य शत्रुओं के लोलुप दृष्टियों का शिकार होते चला गया । जिन महामनीषियों व बरदपुत्रों के प्रयास से स्‍वतंत्र ओडिशा प्रदेश गठन हुआ उन बरदपुत्रों को हम नमन करते हुए उनके योगदान को स्‍मरण करते हुए उन्‍हें सारस्‍वत प्रणाम करते हैं और वो चिर वन्‍दनीय है । आईए , ओडिशा के विकास में , हम सब मिलकर , हाथ से हाथ मिलाकर, मन से मन मिलाकर , कर्म क्षेत्र में आगे बढें एवं एक समृद्ध ओडिशा गठन में अपनी भरपुर सहयोग प्रदान करने का संकल्‍प लें । उन्‍होंने एमसीएल वित्‍तीय वर्ष 2017-18 में 143.06 मिलियन टन कोयला उत्‍पादन कर रिकार्ड कायम करने की बात कही । इस उपलब्धि के लिए उन्‍होंने एमसीएल के सभी कर्मियों को बधाई दी ।

Welcome to MCL
वेबसाईट अंतिम अद्यतन : April 02 2018 13:44:00.
   महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड
( कोल इंडिया लिमिटेड की एक सहायक मिनीरत्न कंपनी)
जागृति विहार, बुर्ला, संबलपुर - 768020, उड़ीसा |
   CIN:U10102OR1992GOI003038
हमें फॉलो करें:                      

   गोपनीयता नीति   |   अस्वीकरण