««« Back

एमसीएल में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ

संबलपुर , 28 अक्टूबर, 2019: समाज में भ्रष्‍टाचार से लड़ने के लिए सप्ताह भर चलने वाले सतर्कता जागरूकता गतिविधियों का आज कोल इंडिया की अग्रणी सहायक कंपनी महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड ( एमसीएल ) मुख्‍यालय एवं सभी खनन क्षेत्रों में सतकर्ता जागरूकता सप्‍ताह का शुभारंभ किया गया । दि 28 अक्‍टूबर से 2 नवम्‍बर,2019 तक एमसीएल मुख्‍यालय सहित सभी क्षेत्रों में सतर्कता जागरूता सप्‍ताह का आयोजन किया जा रहा है ।

एमसीएल के अध्‍यक्ष सह प्रबंध निदेशक श्री भोलानाथ शुक्‍ला ने कॉरपोरेट कार्यालय में सतर्कता जागरूकता ध्वज फहराने के साथ-साथ सभी उपस्थित महाप्रबंधक व अधिकारियों को सत्‍यनिष्‍ठा प्रतिज्ञा(Integrity Pledge) का शपथ दिलाई । इस अवसर पर अपने संबोधन में सीएमडी श्री बी एन शुक्ला ने वेदों व उपनिषदों का उल्लेख करते हुए कहा कि हमें अपने जीवन शैली में ईमानदारी बनाये रखना है। यह जीवन का मूल सिद्धांतों है, जो बचपन में माता-पिता व गुरूजनों ने सीखलाया है। “जहां ईमानदारी है, वहां न्याय है और ईमानदारी के बिना न्याय को संचालित करने में निष्पक्षता नहीं हो सकती है। यदि ईमानदारी को अपने जीवनशैली में अपनाते हैं तो आपको आगे कोई कष्‍ट नहीं होने वाला है । अगर इसके बीपरित चलते हैं तो सोच लिजिए कष्‍ट को निमत्रंण दे रहे हो एवं कितने के जीवन को दुखमय बना रहे हो । इसलिए अपने जीवनशैली में ईमानदारी को अपनाये एवं अपने जीवन को सुखमय बनायें । ”

भ्रष्टाचार मुक्त समाज निर्माण करने के उद्देश्‍य से तथा जनता में सतर्कता जागरूकता फैलाने एवं ईमानदारी एक जीवन शैली की संदेश प्रचार प्रसार करने के लिए एक अखंडता झांकी के रूप में सतर्कता जागरूकता रथ को सीएमडी श्री शुक्‍ल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना की जो सप्‍ताह भर सम्‍बलपुर जिले के विभिन्‍न अचंल , परिधीय गांवों और बाजारों का परिक्रमा करेगी । सतर्कता जागरूकता सप्‍ताह के उद्घाटन समारोह में श्री के आर वासुदेवन, निदेशक (वित्त / कार्मिक प्रभारी) एवं एमसीएल के वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों आदि प्रमुख उपस्थित थे। इस सप्‍ताह के दौरान कर्मचारियों और स्कूली बच्चों के बीच ईमानदारी एक जीवन शैली पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है। इस उद्घाटन समारोह का संचालन श्री सुधाकर सहाय, उप महाप्रबंधक (सतर्कता) द्वारा किया गया । झारसुगुड़ा, सुंदरगढ़ और अंगुल जिलों में फैले कंपनी के कोयला क्षेत्रों में भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

Welcome to MCL
वेबसाईट अंतिम अद्यतन : October 28 2019 16:39:00.
   महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड
( कोल इंडिया लिमिटेड की एक सहायक मिनीरत्न कंपनी)
जागृति विहार, बुर्ला, संबलपुर - 768020, उड़ीसा |
   CIN:U10102OR1992GOI003038
हमें फॉलो करें:                      

   गोपनीयता नीति   |   अस्वीकरण