««« Back

महामहिम राष्‍ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद द्वारा एमसीएल सतर्कता उत्कृष्टता पुरस्कार से पुरस्‍कृत

संबलपुर, 3 नवम्‍बर, 2018: कोल इंडिया लिमिटेड की अग्रणी सहायक कंपनी महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एमसीएल) को भ्रष्‍टाचार के विरूद्ध लडाई में उल्‍लेखनीय योगदान के लिए सर्वश्रेष्ठ संस्थागत अभ्यास कैटगरी में केन्‍द्रीय सतर्कता आयोग ने सतर्कता उत्‍कृष्‍टता पुरस्‍कार प्रदान किया है ।

31 अक्‍टूबर, 2018 को विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित एक भव्‍य समारोह में भारत के राष्ट्रपति महामहिम श्री राम नाथ कोविंद के कर कमलों से एमसीएल के निदेशक (वित्त) श्री के आर वासुदेवन और मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री मुनव्‍वर खुर्शीद, आईआरपीएफ ने उक्‍त प्रतिष्ठित पुरस्कार ग्रहण किया ।

एमसीएल के अधिकारियों और कर्मचारियों ने इस राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह कार्यक्रम के सीधे प्रसारण के माध्‍यम से देखा एवं जीतने की खुशी को सभी ने आनन्‍द मनाया ।

एमसीएल के देश की अग्रणी कोयला उत्पादक कंपनी है जो कि बिजनेस संचालन में पारदर्शिता लाने के लिए उच्चतम मानकों के आधार पर सूचना प्राद्योगिक के तहत 3 डीटीएलएस, कोयलांचल में जीयो-फेंनसिंग सिस्‍टम , जीपीएस आधार पर वाहन की निगरानी आदि लगाए गए हैं ।

Welcome to MCL
वेबसाईट अंतिम अद्यतन : November 03 2018 00:00:00.
   महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड
( कोल इंडिया लिमिटेड की एक सहायक मिनीरत्न कंपनी)
जागृति विहार, बुर्ला, संबलपुर - 768020, उड़ीसा |
   CIN:U10102OR1992GOI003038
हमें फॉलो करें:                      

   गोपनीयता नीति   |   अस्वीकरण