««« Back

एमसीएल आनन्‍द विहार में अखण्‍ड अष्‍ठ प्रहर नाम यज्ञ

 

बुर्ला, अप्रैल 24, 2017 : एमसीएल,आनन्‍द विहार में हर वर्ष की भॉंति इस वर्ष भी एमसीएल शिवपूजा कमिटी के सदस्‍यों द्वारा दिनांक 21.04.17 से 23.04.17 तक श्री श्री ईशानेश्‍वर महादेव मन्दिर परिसर में  अखण्‍ड अष्‍ठ प्रहर नाम यज्ञ का आयोजन किया गया । शनिवार ब्रह्ममुहर्त में श्री नामयज्ञ का शुभारंभ हुआ जो कि रविवार तक चला । इस नामयज्ञ में सम्‍बलपुर,झारसुगुडा एवं बरगढ आदि अंचलों से करीब 8 संकीर्तन्‍य मण्‍डली ने भाग लिया ।   सम्‍पूर्ण एमसीएल व आस पास के नगर वासियों की शान्ति और सौहाद्र वातावरण स्‍थापना के उद्देश्‍य से एमसीएल के शिवपूजा कमिटी के सदस्‍यों ने अखण्‍ड अष्‍ठ प्रहर नाम यज्ञ का आयोजन किया । पूजा कर्ता श्री दीलिप नायक एवं श्रीमती लीनाराणी नायक और उनके सहयोगी सर्वश्री महादेव साहू, प्रफुल कुमार पटनायक,भास्‍कर चन्‍द्र साहू, उमेश चन्‍द्र पात्र , राजेन्‍द्र मिश्र एवं रसानन्‍द साहू  थे । 21.04.2017 को रात 9.00 बजे अधिवास कार्यक्रम हुआ जबकि अखण्‍ड नाम का प्रारम्‍भ 22.04.2017 को सुबह 10.30 में शुभारंभ हुआ एवं 23.04.2017 सुबह 10.30 बजे समापन होने के साथ साथ होम यज्ञ, नगरभ्रमण एवं बैठकी का कार्यक्रम हुआ । एमसीएल के अध्‍यक्ष सह प्रबंध निदेशक श्री ए के झा , जागृति महिला मंडल की अध्‍यक्षा डॉ0 निशा ठाकुर , निदेशक(वित्‍त) श्री के के परिडा, उपाध्‍यक्षा श्रीमती ज्‍योतिर्मयी परिडा एवं निदेशक(तकनीकी/योजना एवं परियोजना) श्री ओ पी सिंह एवं उपाध्‍यक्षा श्रीमती पद्मजा सिंह ने नामयज्ञ कार्यक्रम में पधार कर भगवान श्रीकृष्‍ण का पूजार्चना के साथ आरती उतारी  । उक्‍त तीन दिनों तक महामंत्र हरे कृष्‍ण , हरे राम के ध्‍वनि से आनन्‍द विहर गुँज रहा था साथ ही भक्ति भाव से लोग झुम रहे थे । उकत कार्यक्रम को सफल बनाने में शिवपूजा कमिटी के उपदेष्‍टा श्री गौर बसन्तिआ,श्री हीरालाल विश्‍वाल,सचिव श्री सुधाकर सामल, संयुक्‍त सचिव श्री गतिकृष्‍ण नन्‍द,कोषाध्‍यक्ष श्री चन्‍द्रशेखर साहू, आर के नाहक, लाल मोहन पटनायक, युधिष्ठिर खमारी, विजय कुमार पाणिग्राही, प्रताप चन्‍द्र साहू  एवं  चैतन्‍य मराइ आदि की अहम भूमिका है । 

 


 

Welcome to MCL
वेबसाईट अंतिम अद्यतन : April 25 2017 00:00:00.
   महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड
( कोल इंडिया लिमिटेड की एक सहायक मिनीरत्न कंपनी)
जागृति विहार, बुर्ला, संबलपुर - 768020, उड़ीसा |
   CIN:U10102OR1992GOI003038
हमें फॉलो करें:                      

   गोपनीयता नीति   |   अस्वीकरण