««« Back

एमसीएल ने आर एण्‍ड आर लाभार्थियों के लिए एन्युइटी 75 प्रतिशत अभिवृद्धि की

सम्‍बलपुर, दिनांक 28 मार्च,2020 : महानदी कोलफील्‍डस लिमिटेड(एमसीएल) की ओर से ने पुर्नवास व पुर्नस्‍थापन(आर एण्‍ड आर) उपभोक्‍ताओं जिन्‍होंने नौकरी के बदले में एन्‍यूइटी लेने के लिए चयन किये थे, उनके लिए एन्‍युइटी प्रति माह रू. 12,000 से बढाकर रू 21,000 रूपये अभिवृद्धि कर दी गई है ।

ओडिशा सरकार के आर एण्‍ड आर नीति के तहत कंपनी द्वारा अधिग्रहण किया गया कोल बियरिंग जमीन के मालिक जिन्‍होंने नौकरी के बदले में एन्‍यूइटी लेने के लिए चयन किये थे, उनके लिए कंपनी मासिक रुपये 12,000 देने की एक योजना वर्ष 2013 में शुरू की थी ।

इसके योजना के तहत एन्‍यूइटी में 75% अभिवृद्धि मिलने के साथ-साथ उपभोक्‍ता और उन पर निर्भर रहनेवाले सदस्‍यों को कंपनी अस्पताल में चिकित्सा सेवा पाने के लिए योग्‍य विवेचित होंगे ।

इसके अलावा, कंपनी ने इस एन्युइटी राशि को नेशनल कोल वेज एग्रीमेंट (NCWA) से भी जोड़ा है जिससे हर पांच साल में संशोधित किया जाएगा । इसके अन्‍तर्गत कंपनी के कैटगरी-1 कर्मचारी के न्यूनतम वेतन का लगभग 60 प्रतिशत होगी । इसके साथ यह एन्युइटी राशि हर दो वर्ष में मासिक रू 1,000/- (एक हजार रूपये) के हिसाब से बढोत्‍तरी होगी ।

ओडिशा सरकार की आर एंड आर नीति के तहत एमसीएल में कार्यरत कर्मचारियों यह एन्‍यूइटी सुविधा ले सकते हैं ।

नौकरी के बदले में एक मुश्‍त नकद मुआवजे लेनेवाले सभी लाभान्वित सदस्‍यों को कंपनी की ओर से चिकित्सा सेवा प्रदान की जायेगी ।

Welcome to MCL
वेबसाईट अंतिम अद्यतन : March 30 2020 13:14:00.
   महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड
( कोल इंडिया लिमिटेड की एक सहायक मिनीरत्न कंपनी)
जागृति विहार, बुर्ला, संबलपुर - 768020, उड़ीसा |
   CIN:U10102OR1992GOI003038
हमें फॉलो करें:                      

   गोपनीयता नीति   |   अस्वीकरण