««« Back

एमसीएल में स्‍तन कैंसर सचेतना पदयात्रा

सम्बलपुर,बुर्ला, अक्टूबर 23 ,2016 : महानदी कोलफील्‍डस लिमिटेड(एमसीएल), जागृति विहार बुर्ला में स्‍तन कैंसर सचेतनता पर जागरूकता फैलाने के लिए कैंसर सचेतनता पदयात्रा का आयोजन किया गया । यह एक अनूठी पहल, एमसीएल मुख्यालय के वीप्‍स एवं जागृति महिला मण्‍डल के सम्मिलित सहयोग से आज सुबह 7.00 बजे एमसीएल मुख्यालय, जागृति विहार एवं आनन्‍द विहार के महिलाओं, बच्‍चों , वीप्‍स एवं जागृति महिला मंडल के सदसयों ने हाथों में प्‍लॉ कार्ड एवं स्‍तन कैंसर के खिलाफ एक पहल जैसे बैनर लेते हुए पदयात्रा की । उक्‍त पदयात्रा आनन्‍द विहार मैदान से आनन्‍द विहार कॉलोनी होते हुए किरबा गॉंव पहुँचे एवं डीएवी स्‍कूल प्रांगण तक उक्‍त पदयात्रा पुरा किया गया । डीएवी स्‍कूल प्रांगण में डा0 निशा ठाकुर, अध्‍यक्षा,जागृति महिला मंडल ने उपस्थित स्‍कूल बच्‍चों एवं एकत्रित जन समूह को सम्‍बोधित करते हुए कहा कि स्तन या ब्रेस्ट कैंसर के क्षेत्र में एक अच्छी बात यह है कि इसके ठीक होने की संभावना ज़्यादा होती है। स्तन कैंसर होने का पता साधारणतः पहले या दूसरे चरण में ही चल जाता है। इसलिए इसका इलाज सही समय पर हो पाता है। लेकिन इसके लिए ज़रूरी है हर किसी को इस बारे में सही जानकरी हो और वे सचेतन हो। स्तन कैंसर से बचने का सबसे पहला कदम है जागरूकता। उसके बाद आता है इस रोग से बचने के उपाय। जीवनशैली में बदलाव और सचेतता ही आपको कष्टदायक स्तन कैंसर से बचा सकता है। डॉ0 निशा ठाकुर ने उम्र के साथ साथ शरीर का बदलाव जीवन के 7 स्‍टेज पर विस्‍तार से वर्णन किया एवं स्‍कूल बच्‍चों को तथा उपस्थित जनसमूह को जागरूक रहने के लिए सलाह दी ।

डॉ0 डी गुप्‍ता, मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी,आनन्‍द विहार चिकित्‍सालय, एमसीएल ने कैंसर जैसी घातम बीमारी से बचने के लिए खान पान में बदलाव लाने के साथ साथ हरी सब्‍जीयॉं खाने एवं मसालेदार भोजन , नशा सेवन व धूम्रपान न करने हेतु सलाह दी । डॉ0 गुप्‍ता ने यह भी कहा कि सुबह टहलें एवं योग व व्‍यायम 30 से 40 मीनट तक जरूर करें जिससे की शरीर हमेशा स्‍वस्‍थ रह सकता है ।

श्रीमती गुहा,शिक्षका,डीएवी स्‍कूल,एमसीएल ने भी कैंसर जैसे घातक बीमारी पर जागरूक रहने पर विशेष बल दिया एवं सबसे अपील की कि यदि किसी को सिमटम के बारे में पता चले तो न छिपाते हुए अवश्‍य डाक्‍टर से सपर्क करने हेतु सलाह दी । उक्‍त कार्यक्रम के प्रारंभ में प्राचार्य,डीएवी स्‍कूल,श्री महन्‍त ने सभी अतिथियों को स्‍वागत करने के साथ साथ इसप्रकार का अनोखा कार्यक्रम आयोजन के लिए वीप्‍स के सदस्‍यों को हार्दिक बधाई दी । वीप्‍स के संयोजक श्रीमती कमला वी जावेद,मुख्‍य कार्मिक प्रबंधक ने भी कई सलाह दी एवं इसप्रकार आयोजन करने में प्रबंधन का सराहना की ।

Welcome to MCL
वेबसाईट अंतिम अद्यतन : October 24 2016 00:00:00.
   महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड
( कोल इंडिया लिमिटेड की एक सहायक मिनीरत्न कंपनी)
जागृति विहार, बुर्ला, संबलपुर - 768020, उड़ीसा |
   CIN:U10102OR1992GOI003038
हमें फॉलो करें:                      

   गोपनीयता नीति   |   अस्वीकरण