««« Back

एमसीएल में स्‍तन कैंसर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

सम्बलपुर,बुर्ला, अक्टूबर 24 ,2016 : वीप्‍स एवं जागृति महिला मंडल के सम्मिलित सहयोग से जागृति विहार स्थित प्रेक्षालय में स्‍तन कैंसर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । उक्‍त कार्यक्रम में मुख्‍य अतिथि के रूप में एमसीएल के मुख्‍य सतर्कता अधिकारी श्री मुनव्‍वर खुर्शीद,आईआरपीएफ उपस्थित थे जबकि वक्‍ता के रूप में श्री रतन पानी,शाखा मुख्‍य,न्‍यू इण्डियन एक्‍सप्रेस,सम्‍बलपुर, डॉ0 कविता माझी,रेडियो थेरोपी,वीमसार एवं डॉ0 एल. वी.गौरी,एसीस्‍टेंट प्रोफेसर ऑफ सर्जरी,वीमसार उपस्थित थे । मुख्‍य अतिथि श्री मुनव्‍वर खुर्शीद ने सम्‍बोधित करते हुए कहा कि कैंसर जैसी घातक बीमारी का सामना करने के लिए अपनी इच्‍छा शक्ति की आवश्‍यकता है । प्राथमिकता के तौर पर इसे बिना छुपाए डाक्‍टर से सलाह लेने पर बल दिया । श्री रतन पानी,शाखा प्रबंधक,न्‍यू इण्डियान एक्‍सप्रेस ने अपने अनुभव को विस्‍तार से उपस्थित एमसीएल के कर्मीयों को बताया एवं कहा कि कैंसर के खिलाफ लड़ने से पहले अपने मन को मजबूत करें जिससे की इस बीमारी से सही मायने में लड़ा जा सके । उन्‍होंने अपने जीवन में घटी घटना को उदाहरण स्‍वरूप लेते हुए कहा कि बिना छिपाकर डाक्‍टर का सलाह लेने से इस बीमारी का इलाज किया जा सकता है । यदि इसे छिपायेंगे तो अवश्‍य ही जान से हॉंथ धोना पड़ेगा । डॉ0 कविता माझी,रेडियो थेरोपी,वीमसार एवं डॉ0 एल. वी.गौरी,एसीस्‍टेंट प्रोफेसर ऑफ सर्जरी,वीमसार ने उपस्थित कर्मियों को वीडियों के माध्‍यम से बीमारी के लक्षण एवं निराकरण के बारे में विस्‍तार से समझाया । ब्रेस्ट कैंसर के क्षेत्र में एक अच्छी बात यह है कि इसके ठीक होने की संभावना ज़्यादा होती है। उन्‍होंने जीवन शैली को सुधारने तथा ग्रीन सब्जियॉं खाने पर बल दिया । सुश्री डली मुदाली ने अपने अनुभव को शेयर करने के साथ साथ कहा कि स्‍तन कैंसर को बेपराह न करते हुए समय पर इलाज करने से ठीक होने की संभावना ज्‍यादा होती है । अपने इलाज के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने वाले जागृति महिला मंडल की सदस्‍याओं को उन्‍होंने अशेष कृतज्ञता प्रकट की जिससे की आज वह मंच पर बोलने की काबिल बन सकी । अन्‍त में वीप्‍स के सदस्‍यों ने नृत्य व ड्रामा का आकर्षण प्रस्‍तुति दी । एमसीएल के अधिकारी/कर्मचारी बहु संख्‍या में उपस्थित थे ।

Welcome to MCL
वेबसाईट अंतिम अद्यतन : October 25 2016 00:00:00.
   महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड
( कोल इंडिया लिमिटेड की एक सहायक मिनीरत्न कंपनी)
जागृति विहार, बुर्ला, संबलपुर - 768020, उड़ीसा |
   CIN:U10102OR1992GOI003038
हमें फॉलो करें:                      

   गोपनीयता नीति   |   अस्वीकरण