««« Back

आईआईएम, संबलपुर के छात्रों ने एमसीएल की सीएसआर प्रोजेक्ट एरिया की परिदर्शन

सम्‍बलपुर, दिनांक 18.2.2020 : BAIF डेवलपमेंट रिसर्च फाउंडेशन द्वारा कार्यान्वित व्यापक सामुदायिक विकास कार्यक्रम "सीसीडीपी-उत्थान" जो कि सीएसआर कार्यक्रम है को आईआईएम, संबलपुर के छात्रों परिदर्शन करते हुए देखा ।

परिदर्शन के दौरान आईआईएम के छात्रों को एग्रो-हॉर्टी के काम, WADI(Agro-horti work,WADI) को देखने का अवसर मिलने के साथ साथ जमीनी स्तर पर समझ विकसित करने के लिए लाभार्थियों से बातचीत करने का भी उन्‍हें अवसर मिला । MCL & BAIF के अधिकारियों ने सामाजिक-आर्थिक पहलुओं को समझाया और छात्रों को परियोजना के व्यापक दृष्टिकोण से जानकारी प्रदान की ।

इसका उद्देश्य स्थायी आजीविका के अवसर प्रदान करके ग्रामीण परिवारों की आर्थिक स्थिति का उत्थान करना है।

अंगुल, झारसुगुड़ा, संबलपुर और सुंदरगढ़ जिलों के 40 गांवों के 6174 परिवारों के जीवन शैली विकासित होगी। इस परियोजना की लागत रु 20.29 करोड़ रूपये हैं ।

Welcome to MCL
वेबसाईट अंतिम अद्यतन : February 21 2020 11:24:00.
   महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड
( कोल इंडिया लिमिटेड की एक सहायक मिनीरत्न कंपनी)
जागृति विहार, बुर्ला, संबलपुर - 768020, उड़ीसा |
   CIN:U10102OR1992GOI003038
हमें फॉलो करें:                      

   गोपनीयता नीति   |   अस्वीकरण