««« Back

माननीय अध्‍यक्ष, कोल इण्डिया श्री अनिल कुमार झा का एमसीएल परिदर्शन

सम्‍बलपुर, जून 29, 2018 : माननीय अध्‍यक्ष,कोल इण्डिया श्री अनिल कुमार झा ने दिनांक 29.06.18 को महानदी कोलफील्‍ड्स लिमिटेड का परिदर्शन किया एवं मिनी रत्‍न कंपनी एमसीएल की कार्यकलापों की समीक्षा की ।

दो दिवसीय दौरे में आए हुए माननीय अध्‍यक्ष श्री झा का एमसीएल के निदेशक (तकनीकी/संचालन)श्री जे पी सिंह ने हार्दिक स्‍वागत किया । निदेशक(कार्मिक श्री एल एन मिश्र , मुख्‍य सतर्कता अधिकारी श्री मुनव्‍वर खुर्शीद , निदेशक(तकनीकी/योजना व परियोजना) श्री ओ पी सिंह, निदेशक(वित्‍त) श्री के आर बासुदेवन एवं जागृति महिला मंडल की उपाध्‍यक्षाऍं श्रीमती मधू मिश्र, श्रीमती पद्मजा सिंह, श्रीमती पद्मनी बासुदेवन एवं मंडल की सदस्‍याओं इस स्‍वागत समारोह में उपस्थित थे ।

माननीय श्री झा ने जागृति विहार स्थित जागृति भवन (एमटी हॉस्‍टेल) का विधिवत रूप से उदघाटन किया ।

इसके पश्‍चात एमसीएल प्रबंधन समेत एमसीएल के निदेशक मंडल, क्षेत्रीय महाप्रबंधक के साथ एक उच्‍च स्‍तरीक बैठक की जिसमें उन्‍हें एमसीएल की कार्य प्रणाली तथा उपल‍ब्धियों के बारे में जानकारी दी गयी । उक्‍त बैठक में एमसीएल की विजन पर परिचर्चा हुई । श्री झा एमसीएल की कार्यसमीक्षा के उपरान्‍त विश्‍वास व्‍यक्‍त किया कि सम्‍पूर्ण कोल इण्डिया परिवार उत्‍पादन बढ़ाने में कटिबद्ध है । उन्‍होंने यह भी कहा कि भूमि अधिग्रहण तथा फॉरेस्‍ट क्लियरन्‍स की बाधाओं को आपसी बातचीत से दूर किया जायेगा । श्री झा ने कोयला उत्‍पादन पर बल देते हुए कहा कि देश के विकास के लिए कोयले की आवश्‍यकता है , इसी आवश्‍यकता की पूर्ति हम कोयला देकर ही कर सकेंगे । देश के आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने हेतु कोयला उत्‍पादन में वृद्धि दर्ज करने के लिए उन्‍होंने बल दिया । डॉ0 निशा ठाकुर,अध्‍यक्षा,कोल इण्डिया अफिसर्स वाइभ्‍स समिति को जागृति महिला मंडल की उपाध्‍यक्षाओं ने एमसीएल में हार्दिक स्‍वागत कर सम्‍मान देकर सम्‍मानित किया । महिला मंडल की कल्‍याणकारी गतिविधियों के बारे में डॉ0 ने विस्‍तृत चर्चा की एवं कहा कि आगे भी इसप्रकार कार्य करेंगे जिससे समाज के विकास के साथ साथ हम देश के विकास में हम ओर योगदान दे सकेंगे ।

Welcome to MCL
वेबसाईट अंतिम अद्यतन : June 29 2018 00:00:00.
   महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड
( कोल इंडिया लिमिटेड की एक सहायक मिनीरत्न कंपनी)
जागृति विहार, बुर्ला, संबलपुर - 768020, उड़ीसा |
   CIN:U10102OR1992GOI003038
हमें फॉलो करें:                      

   गोपनीयता नीति   |   अस्वीकरण