««« Back

माननीय अध्‍यक्ष, कोल इण्डिया श्री अनिल कुमार झा ने किया अत्‍याधुनिक जल फुव्‍वारा

सम्‍बलपुर(ओडि़शा), जून 30,2018 : एमसीएल में दो  दिवसीय दौरे में आए हुए माननीय अध्‍यक्ष,कोल इण्डिया श्री अनिल कुमार झा  ने 29 जून शाम को समलेश्‍वरी मन्दिर परिसर में अत्‍याधुनिक भासमान जल फुव्‍वारा का शुभ उदघाअन किया । उक्‍त उदघाटन समारोह में सम्‍बलपुर के जिलाधीश श्री सर्मथ वर्मा एवं माननीय स्‍थानिय विधायक रासेश्‍वरी पाणिग्राही एवं एमसीएल के निदेशक(कार्मिक) श्री एल एन मिश्रा, समलेश्‍वरी ट्रस्‍ट बोर्ड के सभापति श्री संजय कुमार बाबू एवं एमसीएल के वरिष्‍ठ अधिकारियों उपस्थित थे । गौरतलब हौ कि इस प्रोजेक्‍ट के लिए एमसीएल ने अपने सीएसआर फण्‍ड से वित्‍तीय सहायता प्रदान किया है ।  माननीय अध्‍यक्ष,कोल इण्डिया श्री अनिल कुमार झा  ने अपने सम्‍बोधन में कहा कि इससे समलेश्‍वरी मन्दिर परिसर की सौन्‍दर्य वृद्धि होने के साथ साथ रंगीन जल फुव्‍वार पर्यटकों को आकर्षित करेगा । 30 जून को सुबह माननीय अध्‍यक्ष श्री झा ने एमजीसी द्वारा आयोजित योग शिविर कार्यक्रम में शामिल हुए । इसके पश्‍चात श्री झा एमसीएल में स्‍वच्‍छ भारत पखवाडा के समापन समारोह में मुख्‍य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर पखवाडा के दौरान आयोजित विभिन्‍न प्रतियोगिता कार्यक्रम के प्रथम,द्वितीय व तृतीय हुए डीएवी स्‍कूल के छात्र व छात्राओं को पुरस्‍कार देकर प्रोत्‍साहित  किए । इस समापन समारोह में एमसीएल के निदेशक तकनीकी(संचालन) श्री जे पी सिंह, निदेशक(कार्मिक) श्री एल एन मिश्र , मुख्‍य सतर्कता अधिकारी श्री मुनव्‍वर खुर्शीद ,   निदेशक(तकनीकी/योजना व परियोजना) श्री ओपी सिंह, निदेशक(वित्‍त) श्री के आर बासुदेवन आदि उपस्थित थे । महाप्रबंधक(सीएसआर) श्री बी साईराम ने उक्‍त समापन सह पुरस्‍कार वितरण समारोह में पखवाडे के दौरान किए गए स्‍वच्‍छता गतिविधियों के बारे में संक्षिप्‍त जानकारी प्रदान की ।
इसके उपरान्‍त कर्पोरेट जेसीसी, वेल्‍फर बोर्ड व खान सुरक्षा समिति के सदस्‍यों ने माननीय अध्‍यक्ष, कोल इण्डिया श्री ए के झा को शॉल व श्रीफल देकर सम्‍मानित किया ।  श्रमिक प्रतिनिधियों श्री के सी पटेल, श्री सौभाग्‍य प्रधान, श्रीकेसी पात्रा, श्री शंकर प्रसाद बेहेरा, श्री ए के दास, श्री अनिल चक्रवर्ती, श्री सेरेन्‍द्र पटेल,श्री बाल कृष्‍ण विश्‍वाल व श्री विजय कुमार सेठी ने अध्‍यक्ष श्री झा को सम्‍बर्दना ज्ञापन किया । इसके उपरान्‍त वीप्‍स के सदस्‍यों ने भी श्री झा को सम्‍मानित किया ।

 

Welcome to MCL
वेबसाईट अंतिम अद्यतन : July 02 2018 00:00:00.
   महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड
( कोल इंडिया लिमिटेड की एक सहायक मिनीरत्न कंपनी)
जागृति विहार, बुर्ला, संबलपुर - 768020, उड़ीसा |
   CIN:U10102OR1992GOI003038
हमें फॉलो करें:                      

   गोपनीयता नीति   |   अस्वीकरण