««« Back

एमसीएल के ओरिएंट एरिया ने अपने परिधियों क्षेत्रों में किया मास्क व सैनिटाइजर का वितरण |

एमसीएल बसुंधरा क्षेत्र द्वारा सुन्‍दरगढ शहर में फॉग कैनन मशीन द्वारा सैनिटाइजर किया जा रहा है ।

16 अप्रैल, 2020: वैश्विक महामारी कोबिड-19 भूताणु संक्रमण को रोकने के लिए एमसीएल के ओरिएंट एरिया ने अपने आस पास के परिधीय गाँवों के लोगों में मास्क और हैंड सैनिटाइज़र का वितरण किया । बसुंधरा क्षेत्र के फॉग कैनन मशीन के माध्‍याम से सुंदरगढ़ टाउनशीप में सैनिटाइजेशन ऑपरेशन किया गया ।

एमसीएल ओरिएंट भूमिगत क्षेत्र की एक टीम ने आज परिधीय गाँव मुंडापाड़ा के निवासियों के बीच मास्क और हैंड सैनिटाइज़र का वितरण किया ।

बसुंधरा क्षेत्र के एक अन्य टीम ने सुंदरगढ़ टाउनशिप में फॉग कैनन मशीन के माध्‍यम से सैनिटाइजेशन ऑपरेशन किया । आस पास के परिधिय गॉंव में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है ।

ओरिएंट क्षेत्र की ओर से अंइनापली गॉंव, आमडरा गॉंव, आदिवासी कॉलोनी, ब्रजराजनगर लेप्रोसी कॉलोनी व खदियापडा में मास्‍क व सैनिटाइजर का वितरण किया गया था ।

कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत एमसीएल अपने आसपास के परिधियों क्षेत्रों के लोगों में तथा कोविद योद्धाओं के बीच 3,73,622 मास्‍क एवं 19,600 सैनिटाइज़र की वितरण किया जा रहा हैं ।

Welcome to MCL
वेबसाईट अंतिम अद्यतन : April 18 2020 10:14:00.
   महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड
( कोल इंडिया लिमिटेड की एक सहायक मिनीरत्न कंपनी)
जागृति विहार, बुर्ला, संबलपुर - 768020, उड़ीसा |
   CIN:U10102OR1992GOI003038
हमें फॉलो करें:                      

   गोपनीयता नीति   |   अस्वीकरण