««« Back

एमसीएल ने सुंदरगढ़ में खुला पेंडल निर्माण के लिए 2.94 करोड़ रुपये मंजूरी दी

सम्‍बलपुर, दिनांक 07.07.2020 : महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एमसीएल) ने ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले के आदिवासी बहुल हेमगिर, टांगरपाली और सदर ब्लॉकों के 31 गांवों में "खुले पेंडल" के निर्माण के लिए 2.94 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है ।

स्थानीय लोग इसे 'मंडप' कहते हैं, यह सामाजिक संपर्क और सामुदायिक कार्यक्रमों के लिए एक सामान्य स्थान के रूप में उपयोग में लाया जा सकता है। प्रत्येक पेंडल में प्‍लाटफर्म सहित छत के साथ टाइलों का फर्श और स्टील की रेलिंग लगया गया है।

गौरतलब है कि हेमगिर, तंगारपाली और लेफ्रीपारा में एक अनुसूचित जनजाति की आबादी है । इन आदिवासी बस्तियों में सामाजिक कल्याणकारी कार्यों को बढावा देने के साथ साथ समुचित सुविधाओं का विकास करने से इस क्षेत्र की विकास संभव हो सकेगा ।

Welcome to MCL
वेबसाईट अंतिम अद्यतन : July 08 2020 11:07:59.
   महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड
( कोल इंडिया लिमिटेड की एक सहायक मिनीरत्न कंपनी)
जागृति विहार, बुर्ला, संबलपुर - 768020, उड़ीसा |
   CIN:U10102OR1992GOI003038
हमें फॉलो करें:                      

   गोपनीयता नीति   |   अस्वीकरण