««« Back

एमसीएल की जागृति महिला सभा और महिला मण्डल ने मनाया सावन महोत्सव

सम्‍बलपुर, 11 अगस्‍त, 2018 : 11 अगस्‍त, 2018 को एम सी एल, जागृति विहार के प्रेक्षागृह में एक रंगारंग कार्यक्रम के जरिए जागृति महिला सभा और महिला मण्डल ने सावन माह का स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्‍य अतिथि डा.(श्रीमती) निशा ठाकुर, कोल इण्डिया लिमिटेड अफिर्सस वाईभ्‍स समिति की अध्‍यक्षा एवं जागृति महिला सभा और महिला मण्डल की अध्यक्षा ने दीप प्रज्‍ज्‍वलन करते हुए किया जिसमें कोल इण्डिया लिमिटेड अफिर्सस वाईभ्‍स समिति की उपाध्‍यक्षा व सम्‍मानित अतिथि डा0 रूमा दे , श्रीमती नुपुरू वर्मा , श्रीमती ज्‍यौति दयाल एवं एमसीएल जागृति महिला मंडल की पॉंच उपाध्‍यक्षाओं श्रीमती परमजीत कौर, श्रीमती मधू मिश्रा, श्रीमती नौशिना अफरीन अली, श्रीमती पद्मजा सिंह एवं श्रीमती पद्मिनी वासुदेवन ने सहयोग किया ।

कार्यक्रम की प्रारंभ में जागृति महिला मंडल की उपाध्‍यक्षा श्रीमती मधू मिश्रा ने कोलकत्‍ता से पधारे अतिथियों को हार्दिक अभिनन्‍दन व स्‍वागत किया एवं सावन के महत्‍व के बारे में प्रकाश डाला ।

मुख्‍य अतिथि अध्‍यक्षा डॉ0 निशा ठाकुर ने कहा कि लड़कियों को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्‍साहित करना है जिससे वे काबिल बन सके । हमें उनके लिए सतत प्रयास करने की जरूरत है । सम्‍मानित अतिथि डा0 रूमा दे , श्रीमती नुपुरू वर्मा एवं, श्रीमती ज्‍यौति दयाल ने भी डॉ0 ठाकुर की बातों में सहमति जताते हुए कही कि लड़कियों को आगे बढ़ने के लिए हमें अवसर देना है एवं उनके लिए मार्ग हमें खोलना है व प्रसस्‍त करना है ताकि वे पढ़ लिखकर काबिल बन सकेगी ।

डा0 नौशिना अफरीन अली, उपाध्‍यक्षा,जागृति महिला मंडल ने कही कि लड़कियों के व्‍यक्तित्‍व के विकास व उनकी प्रतिभा के निखार के लिए हमें प्रयास करना चाहिए ताकि वे अपना परिवार के भविष्‍य बनाने के साथ साथ देश का भी भविष्‍य बनाने की सुनिश्चित कर सकती है ।

पारंपरिक रूप से “सावन क़्वीन” का चुनाव और कज़री के साथ झूले भी इस कार्यक्रम में सजाए गए । इस बार श्रीमती पल्‍लवी सिन्हा को “सावन क़्वीन” की उपाधि से सुशोभित किया गया। महिला क्लब की अध्‍यक्षा एवं उपाध्‍यक्षाओं के कुशल नेतृत्त्व और जागृति महिला मण्डल व जागृति महिला सभा की पदाधिकारियों व सदस्याओं के सहयोग से संपन्न हुआ जिसमें एम सी एल के मुख्यालय व क्षेत्रों के विभिन्न महिला क्लबों के सदस्याएं शामिल हुईं। विभिन्‍न क्षेत्रीय महिला मंडल के कलाकारों द्वारा सांस्‍कृतिक कार्यक्रम प्रस्‍तुत किया गया । श्रीमती निष्‍ठा वाजपेयी एवं श्रीमती अलका मेहरा ने उक्‍त कार्यक्रम को सफल संचालन किया । जागृति महिला मंडल की सचिव श्रीमती रंजीता त्रिपाठी के आभार प्रकट के उपरान्‍त कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्‍न हुआ ।

Welcome to MCL
वेबसाईट अंतिम अद्यतन : August 13 2018 00:00:00.
   महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड
( कोल इंडिया लिमिटेड की एक सहायक मिनीरत्न कंपनी)
जागृति विहार, बुर्ला, संबलपुर - 768020, उड़ीसा |
   CIN:U10102OR1992GOI003038
हमें फॉलो करें:                      

   गोपनीयता नीति   |   अस्वीकरण