««« Back

एमसीएल के सभी कर्मियों ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भावपूर्ण श्रद्धाजंली अर्पण की

सम्‍बलपुर, 17 अगस्‍त, 2018 : भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के निधन पर एमसीएल मुख्‍यालय में श्री जे पी सिंह,निदेशक(तकनीकी/संचालन) की अध्‍यक्षता में एक शोकसभा का आयोजन किया गया । श्री सिंह कार्यक्रम के प्रारंभ में भारत रत्‍न श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन पर संक्षिप्‍त विवरणी देने के साथ साथ कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी एक सर्वप्रिय कवि , सुवक्ता और समावेशी राजनीति के पर्याय थे । "भारत ने आज एक महान सपूत खो दिया है । अपने नमी ऑंखों से श्री सिंह ने गहरी संवेदना प्रकट की । इसके उपरान्‍त एमसीएल के सभी कर्मियों ने एक मीनट का निरब प्रार्थना की । श्री जे पी सिंह ने स्‍वर्गीय वाजपेयी के फोटोचित्र पर माल्‍यार्पण कर भावपूर्ण श्रद्धाजंली अपर्ण की । एमसीएल के निदेशक(तकनीकी/योजना व परियोजना) श्री ओ पी सिंह एवं निदेशक(वित्‍त) श्री के आर वासुदेवन ने माल्‍यार्पण कर श्रद्धासुमन श्रद्धाजंली अर्पण की । इस शोकसभा में एमसीएल के महाप्रबंधकगण,विभागाघ्‍यक्ष, वरिष्‍ठ अधिकारियों एवं कर्मचारियों उपस्थित होकर भारत रत्‍न श्री अटल बिहारी वाजपेयी के फोटोचित्र पर माल्‍यार्पण कर श्रद्धांजली अर्पित की । अन्‍त में एमसीएल कार्यालय को एक दिन के लिए छुटि रखा गया एवं सभी सांस्‍कृतिक कायक्रम को बंद रखा गया है ।

Welcome to MCL
वेबसाईट अंतिम अद्यतन : August 18 2018 00:00:00.
   महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड
( कोल इंडिया लिमिटेड की एक सहायक मिनीरत्न कंपनी)
जागृति विहार, बुर्ला, संबलपुर - 768020, उड़ीसा |
   CIN:U10102OR1992GOI003038
हमें फॉलो करें:                      

   गोपनीयता नीति   |   अस्वीकरण