««« Back

एमसीएल ने विश्‍व प्रसिद्ध पुरी रथयात्रा के श्रद्धालुओं के लिए पीने के पानी हेतु 20 लाख रुपये की सहायता दी

संबलपुर, 2 जुलाई, 2019 : महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एमसीएल) ने पुरी प्रशासन को विश्‍व प्रसिद्ध रथयात्रा -2019 के दौरान श्रद्धालुओं को पानी की बोतलें वितरित करने के लिए 20 लाख रुपये की मंजूरी प्रदान की है।

विदेशियों समेत लाखों पर्यटक इस विश्‍व प्रसिद्ध पुरी रथ यात्रा देखने हेतु पवित्र शहर भगवान जगन्नाथ महाप्रभु का दर्शन करने आते हैं ।

कोल इंडिया की अग्रणी सहायक कंपनी महानदी कोलफील्‍डस लिमिटेड(एमसीएल) के अनगुल, झारसुगुड़ा और सुंदरगढ़ आदि जिलों में फैले हुए कोयला खदान में खनन कार्य कर रहे हैं । एमसीएल ने अपने सीएसआर (कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी) पहल के तहत अधिशाषी अभियंता, आरडब्ल्यूएस एंड एस डिवीजन, पुरी को 20 लाख रुपये स्वीकृत किए गये हैं, जो कि पुरी रथयात्रा के दौरान पीने के पानी की बोतलों की आपूर्ति किये जायेंगे ।

कोयला खनन कार्य से जुडे एमसीएल, ओडिशा के वंचित क्षेत्रों के सामाजिक-आर्थिक उत्थान की दिशा में सक्रिय योगदान दे रहा है ।

पिछले वित्तीय वर्ष 2018-19 के दौरान, एमसीएल ने सीएसआर के तहत ओडिशा में 167 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।

Welcome to MCL
वेबसाईट अंतिम अद्यतन : July 03 2019 00:00:00.
   महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड
( कोल इंडिया लिमिटेड की एक सहायक मिनीरत्न कंपनी)
जागृति विहार, बुर्ला, संबलपुर - 768020, उड़ीसा |
   CIN:U10102OR1992GOI003038
हमें फॉलो करें:                      

   गोपनीयता नीति   |   अस्वीकरण