एमसीएल इनोवेशन सेल में आपका स्वागत है
वेबसाईट अंतिम अद्यतन : June 26 2020 13:35:26.



उद्देश्य



नवोन्मेष प्रकोष्ठ नवीन और परंपरागत या गैर-परंपरागत रूप से उद्योग के समक्ष आने वाली समस्याओं की ज़िम्मेदारी के साथ समाधान निकालने हेतु अधिकृत है। प्रकोष्ठ की सामान्य गतिविधियों में सतत आईटी पहल को और अधिक प्रभावशील बनाने, नई व्यवसाय उन्मुख तकनीकी का एकीकरण, खनन और कार्मिक डेटा का डिजिटलीकरण, नवीन संरचनात्मक इंजीनियरिंग/पुनः इंजीनियरिंग, ऊर्जा प्रबंधन, संस्थागत और संगठनात्मक संपर्क (इंटरफेस) तथा समान प्रकृति के कार्य जिनके लिए बहु-विभागीय कार्य की आवश्यकता होगी, सार्वजनिक हितों के लिए रिवर्स इंजीनियरिंग, धूल दमन के बेहतर और अधिक प्रभावी तरीके, अप्रचलित तकनीकी को बाहर करना तथा अधिक विश्वसनीय, किफ़ायती, और पर्यावरण-अनुकूल तकनीकी से उनका प्रतिस्थापन, सामग्री संचालन के नवीन तरीके, सामग्री निस्सारण, आदि तथा सक्षम प्राधिकारी द्वारा समय-समय पर सौंपे गए कोई अन्य कार्य शामिल होंगे।